Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

बांग्लादेशी तस्करों ने बीएसएफ पर किया ईंट-पत्थरों से हमला, जवाबी करवाई में एक तस्कर घायल

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। मालदा के हरिपुर ब्लॉक के बांग्लादेश सीमांत इलाके नांगलडांगा और ईंटाघाटी ग्राम में बीएसएफ की गोली से एक बांग्लादेशी तस्कर घायल हो गया। देर रात यह घटना नांगलडांगा और ईंटाघाटी ग्राम के बीच हुई । हालांकि घायल तस्कर को बरामद कर बीएसएफ के जवानों ने पहले बुलबुल चंडी आर एन राय ग्रामीण अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर उसे मालदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोली लगने से घायल युवक का नाम यूसुफ अहमद (25) है और वह बांग्लादेश के गोमस्तापुर थाना के रुकुन्दीपुर गांव का रहने वाला है।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार उसके बाएं पैर में गोली‌ लगी है। बीएसएफ का दावा है कि आधी रात को तस्करों का एक दल नांगलडांगा और ईंटाघाटी के बीच सीमा इलाके से मवेशियों की तस्करी की कोशिश में थे । इसी समय बीएसएफ की 159 वीं बटालियन के जवानों ने उन पर‌ धावा बोल दिया। आरोप है कि तस्करों ने उन पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया । इसके जवाब में जवानों ने गोली चला दी, जिसमें एक तस्कर घायल हो गया।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.