मालदा। दिनों-दिन कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। पूरे देश में यह ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। मालदा में भी कई प्रशासनिक अधिकारी इसकी चपेट में आ गये हैं, जिसे देखते हुए मालदा जिला पुलिस की और से कोरोना जागरूकता अभियान चलाया है।
गुरुवार रात इंग्लिश बाजार थाने की पुलिस ने मालदा के फोयारा मोड़, चित्तरंजन मार्केट सहित विभिन्न इलाकों में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस ने इस दौरान लोगों को मास्क पहना कर कोरोना के प्रति सतर्क रहने को कहा। इसके बावजूद जो लोग बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे थे, उन्हें हिरासत में लिया गया। दरअसल पुलिस द्वारा चलाया जा रहे जागरूकता अभियान के बावजूद लोग मास्क नहीं पहन रहे है, इसलिए पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर रही है।
Comments are closed.