प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामला, भाजयुमो ने मशाल जुलूस निकालकर पंजाब सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
मालदा। पंजाब के फिरोजपुर जाते समय प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के खिलाफ गुरुवार की शाम भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मशााल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। पंजाब सरकार के खिलाफ पूरे शहर में मालदा जिला भाजपा युवा मोर्चा ने मशाल जुलूस निकाला।
आपको बता दें की बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के भठिंडा से फिरोजपुर सड़क मार्ग से एक रैली को संबोधित करने के लिए जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में उनके काफिले को सैंकड़ों की संख्या में आकर लोगों ने रोक लिया। प्रधानमंत्री के काफिले को इस तरह से रोके जाने को भाजपा ने उनकी सुरक्षा में चूक बताया है, वहीं इसे कांग्रेस की पंजाब सरकार का प्रधानमंत्री को रैली करने से रोकने का षड्यंत्र बताया। इस घटना के प्रतिवाद में पूरे देश सहित मालदा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ता प्रतिवाद के लिए सड़क पर उतरे। गुरुवार शाम पुराटोली पार्टी आफिस से धिक्कार रैली निकाली गई, जो पूरे शहर की परिक्रमा कर फोयारा मोड़ पर समाप्त हुई। इस दौरान जिला भाजपा युवा मोर्चा के सभापति शुभंकर चम्पाती, महासचिव विश्वजीत राय सहित अन्य उपस्थित रहे।
Comments are closed.