नई दिल्ली। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में 4 लोगों की जान चली गई और 6 अन्य लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह घटना नाइस रोड पर पूर्वांकरा अपार्टमेंट के पास हुआ है। इस हादसे में मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल है। स्थानीय लोगों के सूचना देने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके है। घायलों को नजदीक अस्पलात में भर्ती कराया गया है।
देर रात हुए इस हादसे का कारण धुंध और तेज रफ्तार बताया जा रहा है। ट्रैफिक वेस्ट के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) कुलदीप जैन ने इस हादस में बारे में बताया कि बेंगलुरु में पूर्वांकरा अपार्टमेंट के पास नीस रोड पर एक बहुत बड़ा हादसा हुआ। इसमें एक ट्रक और कार से टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि टक्कर ट्रक चालक के तेज और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई।
बताया जा रहा है कि एसयूवी कार की तफ्तार काफी तेज थी। उसने सड़क पर आगे चल रहे कंटेनर ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया। इसी दौरान कार को पीछे से एक बस ने टक्कर मार दी। इस भयंकर हादसे के दौरान 3-4 और कंटेनर वाहन भी एक-दूसरे से टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कार के अंदर से हताहतों को निकालने में काफी मशक्त करनी पड़ी। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
Comments are closed.