सिलीगुड़ी। महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर से पश्चिम बंगाल सरकार ने 3 जनवरी से राज्य में कड़ा प्रतिबंध लागू किया है। हर दिन कोविड का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है, राज्य पुलिस प्रशासन के साथ-साथ मेट्रोपॉलिटन पुलिस भी प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जमकर अभियान चला रही है। प्रतिबंध के दौरान राज्य सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि राज्य में जितने भी जिम है वह पूरी तरीके से बंद रहेंगे, पर सरकार के दिशा निर्देशों को अंगूठा दिखाते हुए मेट्रोपॉलिटन पुलिस के नाक के नीचे ही खुलेआम जिम चल रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही पानीटंकी आउटपोस्ट की पुलिस तुरंत हरकत में आयी और अभियान चलाकर जिम के अंदर से सात लोगों को कोरोना दिशा निर्देशों उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में ले लिया ।
पानी टंकी आउटपोस्ट से जिम महज 50 मीटर की दूरी पर चल रहा था। हिरासत में लिए गए सातों लोगों के खिलाफ पानीटंकी आउटपोस्ट की पुलिस ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।
Comments are closed.