महिला की मांग में थूकने वाले जावेद हबीब की हर जगह हो रही है थू-थू, माफी भी नहीं आयी काम, एफआईआर दर्ज
नयी दिल्ली/मुजफ्फर नगर । मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक महिला के बालों पर थूकने को लेकर बड़े विवाद में घिर गए हैं। उन्होंने एक ऐसी शर्मनाक हरकत की है, जिसके लिए उनकी चौतरफा थू-थू हो रही है। जावेद हबीब एक सार्वजनिक मंच पर लोगों को हेयर ड्रेसिंग यानी बाल काटना सीखा रहे थे। इससे जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद जावेद को माफी मांगनी पड़ी। वहीं यूपी में मुजफ्फरनगर पुलिस ने जावेद हबीब के पर केस दर्ज किया है। जावेद को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी सम्मन जारी किया है। मामले में इस घटना से आहत पीड़ित महिला ने जिंदगी में कभी जाबेद हबीब से बाल न कटवाने की बात कही है।
जावेद हबीब से जुड़ी यह घटना तीन जनवरी की है। वायरल वीडियो में यूपी के मुजफ्फरनगर में जावेद हबीब एक महिला के सिर पर थूकते दिख रहे हैं। जावेद एक सार्वजनिक मंच पर उसके बालों की कटिंग कर रहे थे। हबीब ने इस दौरान कहा कि अगर पानी की कमी है तो थूक का इस्तेमाल करो। इसके बाद महिला के बालों पर थूक दिया। वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगें। हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद लोगों ने हबीब की आलोचना शुरू कर दी। कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी हबीब के खिलाफ प्रदर्शन किया।
जावेद हबीब ने थूक कांड के बाद चौतरफा घिर गए। इसके बाद जावेद ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी। हबीब ने कहा, ‘मेरी कार्यशाला के दौरान कुछ बातों को लेकर लोग नाराज हो गए हैं। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि हमारे सेमिनार हमारे क्षेत्र (हेयर स्टाइलिंग) में काम करने वाले पेशेवरों के लिए हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने दिल से कहता हूं, अगर आप वास्तव में आहत हुए हैं तो मैं आपसे क्षमा चाहता हूं।’
आपको बता दें कि जावेद हबीब ने जिस महिला के बालों में थूका था, वह बागपत की रहने वाली पूजा गुप्ता हैं। इस मामले में उनका भी एक वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने कहा कि, ‘मैंने जावेद सर का एक सेमिनार अटेंड किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप थूक से भी हेयरकट कर सकते हो। उन्होंने मेरे साथ मिसबिहेव किया तो मैंने वो हेयर कट नहीं कराया। मैं नुक्कड़ (गली) के नाई से बाल कटा लूंगी लेकिन जावेद हबीब से नहीं कटवाऊंगी’।
मुजफ्फरनगर पुलिस ने बताया कि मंसुरपुर थाने में बड़ौत नगर की रहने वाली पूजा गुप्ता की एक शिकायत पर दर्ज कराई है। आरोप है कि जावेद हबीब ने कथित तौर पर उनके बालों पर थूका था। अब पुलिस ने हबीब के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 355 और महामारी रोग कानून 1897 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने जाबेद हबीब को 11 जनवरी को तलब किया है। साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस से उस कथित वीडियो की सत्यता की जांच करने के लिए भी कहा है, जिसमें हबीब को महिला के सिर पर थूकते हुए दिखाया गया है। एनसीडब्ल्यू ने जाबेद को अपना बयान देने के लिए 11 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे तक आयोग के सामने व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है।
जयपुर की पूर्व मेयर और कांग्रेस नेता ज्योति खंडेलवाल ने भी जावेद हबीब पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि यह उस व्यक्ति की विकृत मानसिकता को दर्शाता है जिसने अपने काम के माध्यम से महिलाओं का अपमान किया। जावेद हबीब सेलिब्रिटी हैं और इस अपराध के लिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं जयपुर की कोतवाली के थानाधिकारी ओमप्रकाश माटवा ने बताया कि मामले में शिकायत मिली है। हालांकि घटना उत्तर प्रदेश की है, लेकिन हमने जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि हेयर ड्रेसर हबीब पूरे देश के 115 शहरों में 850 से अधिक सैलों और लगभग 65 हेयर अकादमी संचालित करते हैं।
Comments are closed.