सिलीगुड़ी। 22 जनवरी को होने वाले सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार पूरी सिद्द्त के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। दिग्गज राजनेताओं के साथ साथ राज्य के कई पूर्व मंत्री भी निगम चुनाव में अपनी किस्तम आजमा रहे हैं।
राज्य के पूर्व मंत्री गौतम देव 33 नंबर वार्ड से तो अशोक भट्टाचार्य छह नंबर वार्ड से ताल ठोक रहे हैं। रविवार के दिन विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों की तरह गौतम देव भी अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार पर निकल पड़े।
आज सुबह उन्होंने वार्ड नंबर 33 के विभिन्न इलाके में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की। साथ ही अपने समर्थकों के साथ क्रिकेट भी खेलते नजर आये।
Comments are closed.