मालदा। मालदा में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। रविवार को मालदा में कोरोना के 356 नये मामले सामने आए हैं। मालदा मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में 1102 लोगों का कोरोना जाँच किया गया, जिसमें 356 लोग संक्रमित पाये गये है। एक दिन में इतने जयादा मामले आने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की नींद उड़ गई है। जिले में प्रशासनिक स्तर पर जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है। साथ ही टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
Comments are closed.