जलपाईगुड़ी। कोरोना की तीसरी लहर ने जहां पूरे देश को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, वहीं जलपाईगुड़ी में लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। भूलना नहीं चाहिए कि कोरोना की दूसरी लहर में उत्तर बंगाल का जलपाईगुड़ी जिला ही सबसे अधिक प्रभावित हुआ था। इसके बावजूद भी विभिन्न हाट-बाजारों में लोगों को बिना मास्क के ही देखा जा रहा है। मास्क पहनने को लेकर किसी में जागरूकता नहीं है।
इसी बीच जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस लोगों जागरूक करने के लिए सड़क पर उतरी। जिला प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारी भी लोगों को सतर्क कर रहे हैं। देखा जा रहा है कि बिना मास्क के साइकिल से भी लोग घूम रहे हैं।
शहर के दिन बाजार में बिना मास्क के दुकानदारों को दुकानदारी करते देखा गया। शहर के थाना मोड़, मर्चेंट मोड़, दीनबाजार, पीसी शर्मा मोड़, बेगुनटारी, शांतिपाड़ा और अदमतला सहित हर जगह यही नजारा देखा गया।
Comments are closed.