मालदा। कोरोना नियमों के पालन के साथ मालदा के हरिश्चंद्र पुर सहित विभिन्न ब्लॉक में बूस्टर डोज देने का काम शुरू कर दिया गया है।
दरअसल एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है वहीं बूस्टर डोज देने की रफ्तार भी प्रशासन ने बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि अधिकांश लोगों को जल्द ही सेकेंड डोज लगी है और जो लोग बाकी हैं, वे लोग आ रहे हैं। सोमवार से तीसरी अर्थात बूस्टर डोज देने का काम शुरू किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले जब वैक्सीन देने का काम शुरू किया गया था, उस समय लोगों ने वैक्सीन लेने में रुचि नहीं दिखाई थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। जिनको दूसरी डोज लग चुकी है, ऐसे बुजुर्गों को नियम अनुसार बूस्टर डोज दिया जा रहा है। पहले स्वास्थ्य कर्मियों को बूस्टर डोज दी जा रही है। इसके बाद अन्य लोगों को बूस्टर डोज दी जायेगी। सोमवार को हरिश्चंद्र पुर ग्रामीण अस्पताल में सोमवार को 65 लोगों को बूस्टर डोज दी गई।
Comments are closed.