सिलीगुड़ी। रानीडांगा में आज अवैध रूप से सड़क किनारे चल रहे बाजार बंद करवाने से बड़ा बवाल खड़ा हो गया। नक्सलबाड़ी ब्लॉक में रानीडांगा नेताजी मिनी मार्केट व्यवसायी समिति बाजार को लगाने देने की मांग में रोड जाम कर दिया, जिससे सडको के किनारे गाड़ियों का जमावड़ा लग गया।
आपको बता दे कि कोरोना के इस संकट काल में प्रशासन की अनुमति के बिना ही मंगलवार सुबह सड़क किनारे अवैध बाजार लगा था, जिसे पुलिस ने हटा दिया, जिसके बाद यहां पर तनाव फैल गया। दरअसल पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी के चलते रानीडांगा थोक सब्जी मंडी को कालाराम हाई स्कूल मैदान में स्थानांतरित कर दिया गया था। बारिश के कारण यहाँ पर पानी भर गया और कीचड़ में बाजार लगाना मुश्किल हो गया है। यही कारण है कि सड़क किनारे व्यवसायों ने बाजार लगा दिया , जिसे पुलिस ने हटा दिया। जिसके बाद रानीडांगा नेताजी मिनी मार्केट व्यवसायी समिति बाजार को लगाने देने की मांग में रोड जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही फंसीदेवा थाने व बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुँची। साथ ही नक्सलबाड़ी प्रखंड के बीडीओ और प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचे और व्यापारियों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन देकर पथ अवरोध ख़त्म करवाया।
Comments are closed.