मालदा। मालदा के कालियाचक के बालियाडांगा इलाके में ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे तस्करों पकड़ने के दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस को लक्ष्य कर चलायी गई गोली से एक युवक जख्मी हो गया। उसके पेट के दाहिने हिस्से में गोली लगी है। शुक्रवार रात गंभीर हालत में उसे मालदा मेडिकल कॉलेज व हास्पिटल में भर्ती कराया गया। लेकिन शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि एक तस्कर फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम राजीव शेख (27) था। शुक्रवार शाम को गुप्त सूचना के आधार पर कालियाचक के बालियाडांगा इलाके में पुलिस ने दोनों ब्राउन शुगर के तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आसमाउल और शहाबुद्दीन शेख नामक तस्करों को ब्राउन शुगर की तस्करी करते समय घेर लिया।
आरोप है कि इसी दौरान आसमाउल शेख ने पुलिस को लक्ष्य कर गोली चला दी, लेकिन गोली पुलिस को नहीं लग कर वहां मौजूद एक युवक को लग गई। उसे तुरंत मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां शनिवार तड़के उसकी मौत हो गई। इधर पुलिस ने 400 ग्राम ब्राउन शुगर और एक सेवेन एम एम की पिस्तौल के साथ आसमाउल शेख को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस को चकमा देकर शहाबुद्दीन शेख फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच करने के साथ ही फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।
Comments are closed.