जलपाईगुड़ी। रेल दुर्घटना में घायल लोगों का हाल जानने और उनका उनका बयान लेने के लिए कमिश्नर ऑफ़ रेलवे सेफ्टी लतीफ खान सहित सीआरएस के सदस्य आज जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल आये थे। स्वयं कमिश्नर खान और टीम के अन्य सदस्यों ने घायलों से बात की और उनका बयान दर्ज किया।
इस बीच खबर आ रही है कि रेल इंजन की अधूरी फिटनेस के कारण गुरुवार को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में दोमोहानी के निकट दुर्घटना की शिकार हुई। अपनी तय रफ्तार से दौड़ती बीकानेर एक्सप्रेस के इंजन के नीचे लगे टैक्शन मोटर के गिरने के कारण ट्रेन बेपटरी हो गई। रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को सभी लोको पायलट व सहायक लोको पायलट को ट्रेन चलाने से पहले इंजन की मैन्युअल जांच करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। दूसरी ओर, दुर्घटना में मृतक यात्रियों की संख्या बढ़कर नौ हो गई। 36 यात्री घायल हुए हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव परिपाटी से इतर दुर्घटना के अगले दिन शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंचे थे। घटनास्थल पर पटरी और मरम्मत कार्यों की स्थिति का पता लगाने के लिए उन्होंने इंस्पेक्शन ट्रॉली से निरीक्षण किया। इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त इंजन को बारीकी से देखा। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रथम दृष्टया इंजन के उपकरण में खराबी के कारण रेल हादसा हुआ। इसकी जांच चल रही है, जल्द ही इसका पता चल जाएगा। मंत्री ने रेल इंजन के अंडरफ्रेम और उसके ब्रेकिंग सिस्टम का भी गहन निरीक्षण किया।
Comments are closed.