सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत आने वाली सिलीगुड़ी थाना और पानीटंकी आउट पोस्ट की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर शहर के आश्रमपाड़ा के एक रिहायशी इलाके में चल रहे अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कॉल सेंटर चलाने के आरोप में सौरव पाल नामक युवक को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से छह कंप्यूटर, 50 से अधिक मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज जब्त किए।
सूत्रों के अनुसार अवैध कॉल सेंटर से ऐसे कई रजिस्टर पुलिस के हाथ लगे हैं, जिसमें गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम दर्ज हैं। दूसरी ओर आरोपी को शनिवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी पानीटंकी आउटपोस्ट पुलिस की नाक के नीचे सिलीगुड़ी नगर निगम के आश्रमपाड़ा इलाके में एक फ्लैट किराए पर लेकर अवैध कॉल सेंटर चला रहा था। प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि मुख्य आरोपी सौरव के साथ मिलकर 38 लोग यह गोरखधंधा धंधा चला रहे थे। बताया जाता है ये सभी महिलाओं का इस्तेमाल कर फोन कॉल के माध्यम से पुरुषों को अपने जाल में फंसाते थे।
Comments are closed.