सिलीगुड़ी। मयनागुड़ी ट्रेन हादसे में घायल एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शनिवार सुबह उस व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व हास्पिटल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन हादसे में घायल लोगों में कूचबिहार के पुंडीबाड़ी के रहने वाले मानिक उरांव भी शामिल हैं।
जयपुर से परिवार के तीन सदस्यों के साथ वह घर लौट रहे थे। उनके बायें पैर में काफी चोट आई है। उस दिन रात को ही उनका एक छोटा सा आपरेशन किया गया। इसके बाद उन्हें सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद उनकी ड्रेसिंग की गई। रात को उनका स्वाब का नमूना उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व हास्पिटल के वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैब में भेजा गया था और रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसके बाद उसे कोविड ब्लॉक दो में स्थानांतरित कर दिया गया।
अस्पताल के डीन संदीप सेनगुप्ता ने बताया कि पॉजिटिव होने के बाद भी सामान्य रूप से चिकित्सा जारी रहेगी। अन्य रोगी भी कोरोना की चपेट में न आयें, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
Comments are closed.