कूचबिहार। विधवा महिला के दुष्कर्म के दो आरोपित को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप पुलिस पर लगा है। इसी को लेकर पथारोध करने पर पुलिस और पब्लिक के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। घटना कूचबिहार के घुघुमारी कदमतला इलाके की है। सोमवार दोपहर को इस घटना को केंद्र कर इलाके में तनाव व्याप्त हो गया।
पुलिस को लक्ष्य कर पत्थर फेंकने का प्रदर्शनकारियों पर आरोप है। बाध्य होकर पुलिस को आंसू गैस के गैले और लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
Comments are closed.