जलपाईगुड़ी। बिना मास्क पहने बाजार में आने वाले लोगों को जलपाईगुड़ी जिला पुलिस व प्रशासन कोरोना जांच के लिए सख्ती से उठाकर अपने साथ ले जा रही है। बुधवार को जलपाईगुड़ी शहर में कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला। जलपाईगुड़ी जिला पुलिस और प्रशासन के कार्यकर्ता बुधवार की सुबह बिना मास्क वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए सड़कों पर उतरे।
जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस ने बिना मास्क पहने लोगों को गिरफ्तार कर जांच के लिए ले गई। जिला प्रशासन ने मास्क ऑपरेशन में कई लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया।
हालांकि कुछ लोगों ने जांच करवा कर प्रशासन की कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही साथ कई लोग आज कोरोना टेस्ट कराने के लिए राजी नहीं हुए।
Comments are closed.