मालदा। गणतंत्र दिवस के पहले मक्के के खेत से भारी संख्या में बम बरामद होने से मालदा के चांचल थाना के गौरहंड पंचायत के शांतिपुर हटतपाड़ा में तनाव व्याप्त हो गया। खबर पाकर मौके पर पुलिस और बम स्क्वाड पहुंचा।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह किसान अपने खेत में काम करने गए तो देखा कि मक्के के खेत में दो बैग में ताज़ा बम रखे हुए हैं। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी चांचल थाने को दी और पुलिस ने बम स्क्वाड को। खबर पाकर बम स्क्वाड मौके पर पहुंचा और सभी बमों को निष्क्रिय कर दिया। किसने और इतनी संख्या में बमों को यहां रखा है, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
चांचल के एसडीपीओ शुभेंदु मंडल ने बताया कि 38 बम बरामद कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
Comments are closed.