Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

जलपाईगुड़ी के कई बाज़ारों में दिखा बंद सा नज़ारा

- Sponsored -

- Sponsored -


जलपाईगुड़ी। कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए जलपाईगुड़ी नगरपालिका क्रम के हिसाब से बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया था। इसी निर्णय के मुताबिक गुरुवार से बाजारों को बंद करने का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार को भी बाजार बंद था। शुक्रवार को जलपाईगुड़ी स्टेशन बाजार और इससे सटे इलाके में दुकानें बंद रहीं।
आपको बता दें कि जलपाईगुड़ी में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर निगम ने शहर के विभिन्न इलाकों के बाजारों को अलग अलग दिन बंद रखने का निर्णय लिया है। नगर निगम ने 20 से 31 जनवरी के बीच सात दिन तक जलपाईगुड़ी शहर के विभिन्न बाजार एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को अलग अलग दिन बंद रखने का निर्देश दिया गया है। जिसका पालन व्यवसायियों ने शुरू कर दिया है। इस निर्णय के अनुसार गुरुवार को दिनबाजार, मर्चेंट रोड, इंदिरा कॉलोनी, वीडियो ऑफिस इलाका, रायकत पाड़ा, अस्पताल पाड़ा एवं बेगुनटारी के सभी बाजार एवं दुकान बंद रखे गए थे। आज शुक्रवार को स्टेशन बाजार, बाबू पाड़ा, पोस्ट ऑफिस रोड, तेलीपाड़ा एवं दो नंबर गुमटी बाजार एवं दुकान बंद रखी जाएंगी। जबकि शनिवार को पांडा पाड़ा, बउबाजार एवं तीन नंबर गुमटी इलाके के बाजार एवं दुकान बंद रखी जाएंगी। इसी तरह 27 जनवरी को मासकलाईबाड़ी से लेकर शिरीष तला तक बाजार एवं दुकान बंद रखे जाएंगी। 29 जनवरी को विवेकानंद पाड़ा, टिकिया पाड़ा, पुलिस लाइन एवं गांधी मोड़ की दुकान एवं बाजार बंद रखे जाएंगी। 31 जनवरी को तीन नंबर गुमटी, कदमतला से उकिलपारा थाना मोड़ तक के सभी बाजार एवं दुकान बंद रखी जाएंगी। इधर, नगर निगम ने शहर के बाजार वाले इलाकों में रैपिड एंटीजन टेस्ट करने का अभियान शुरू किया है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.