अलीपुरदुआर। अलीपुरदुआर के सिलबाड़ीहाट इलाके में स्कूल-कॉलेज सहित सभी शिक्षा संस्थानों को खोलने की मांग पर किए गए पथावरोध में स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए। सोमवार को अलीपुरदुआर से फलाकाटा जाने वाली राज्य सड़क पर छात्रों ने पथावरोध किया।
इस बारे में विद्यार्थियों ने बताया कि जब सभी कुछ खुला है, तो फिर स्कूलों-कालेजों को क्यों नहीं खोला जा सकता है। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द शिक्षा संस्थानों को खोला जाए। सुबह ग्यारह बजे से शुरू हुआ पथावरोध एक घंटे तक चला। खबर पाकर सोनापुर फांड़ी की पुलिस वहां पहुंची और अवरोध हटाया।
Comments are closed.