Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

लगातार तीसरे दिन मौत का आंकड़ा 500 के पार, देश में आये 24 घंटे में 2.86 लाख नए केस

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। देश में बुधवार को 2 लाख 86 हजार 384 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 3.06 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 573 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पिछले दिन के मुकाबले 470 अधिक संक्रमित मिले हैं। इससे एक दिन पहले मंगलवार को 2,85,914 लोग संक्रमित मिले थे ।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. पिछले 3 दिनों में कोरोना से 500 से ज्यादा मौतें हुई हैं. आज कोरोना से 573 लोगों की मौत हो गई जबकि बुधवार को 665 और मंगलवार को 614 लोगों की मौत हो गई. पिछले 9 दिन से 400 से ज्यादा लोगों की रोजाना मौत हो रही है. 21 जनवरी को 703 लोगों की मौत हुई थी.
फिलहाल देश में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 22.02 लाख है। महामारी की शुरुआत से अब तक देश में करीब 4.03 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
इस बीच, बुधवार को पॉजिटिविटी रेट 19.5% दर्ज किया गया। मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 16% था। रोजाना के नए मामलों में महज 0.1% की बढ़ोतरी के बावजूद पॉजिटिविटी रेट में करीब 20% की बढ़ोतरी चिंता का विषय है।
देश में कोरोना पर एक नजर
कुल कोरोना केस: 4,03,71,317
कुल रिकवरी: 3,76,65,980
कुल मौतें: 4,91,701


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.