हरिश्चंद्र पुर। पुलिस ने हरिश्चंद्रपुर इलाके से एक बाइक तस्कर को दबोचा और साथ ही दो बाइक भी बरामद किया है। बुधवार रात गुप्त सूचना के आधार पर हरिश्चन्द्रपुर थाने की पुलिस ने उसे बारहदुआरी खनता ग्राम से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक का नाम दीपक परिहार (22) है। उसके घर दो बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक तस्करी है।
पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसमें और कौन कौन से लोग शामिल है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरफ्तार आरोपी किसी बाइक गिरोह का तो सदस्य नहीं है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जाँच कर रहे है।
Comments are closed.