गाजोल। बुधवार रात एक युवक ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या की कोशिश की। घटना गाजोल के कृष्णनगर ग्राम की है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात को पलास मंडल (22) नामक युवक को गंभीर हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसका इलाज किया जा रहा है। वह जिंदगी से जंग लड़ रहा है।
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम उसे घर में अचेत अवस्था में पाया गया और उसे तुरंत ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे मालदा मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित कर दिया गया। परिवार का दावा है कि प्रेम प्रसंग को लेकर ही उसने उसने कीटनाशक खाकर जान देने की कोशिश की है।
Comments are closed.