अलीपुरद्वार। डुवार्स का बंद रामझोड़ा चाय बागान आज शुक्रवार से खुल गया है। बागान खुलने से श्रमिकों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी है।
आपको बता दें कि गुरुवार को सिलीगुड़ी के ज्वाइंट लेबर कमिश्नर कार्यालय में हुई त्रिपक्षीय बैठक में बागान खोलने पर सहमति बनी थी। श्रम विभाग के वीरपाड़ा सहकारी श्रम कमिश्नर नील छेत्री ने कहा था कि त्रिपक्षीय बैठक में रामझोड़ा चाय बागान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई है। इस दौरान शुक्रवार से बागान खोलने पर सहमति बनी है। रामझोड़ा चाय बागान के श्रमिक संगठन एनबीटीपीइयू के ऑफिस सचिव मृणाल कांति राय ने कहा कि बैठक की शुरूआत में ही रामझोड़ा चाय बागान खोलने पर चर्चा की गई। साथ ही फैसला लिया गया है कि अब प्रति महीने बागान को लेकर रिव्यू मीटिंग की जाएगी। बागान में एनआइजीएस योजना का काम प्रशासन के माध्यम से किया जाएगा। बागान के विकास कार्य और शांति पूर्ण तरीके से संचालन के लिए सभी श्रमिक संगठनों में सहमति बनी है।
बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि बागान बंदी के दौरान जिन श्रमिकों ने काम किया उसे मजदूरी दी जाएगी। वहीं बंदी के दौरान सभी श्रमिकों को मजदूरी देने के लिए मालिक पक्ष से आवेदन किया गया है।
गौरतलब है कि रामझोड़ा चाय बागान में मनरेगा के काम को लेकर श्रमिक व मालिक पक्ष के बीच विवाद शुरू हो गया था। फलस्वरूप बीते 15 जनवरी को मालिक पक्ष बागान छोड़कर चले गए। फिर 17 को बागान में बंद का नोटिस लगा दिया गया। बागान बंद होने के बाद सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री जान बारला और विधायक मनोज तिग्गा श्रमिकों का हालचाल जानने पहुंचे थे। इसके बाद बागान खोलने को लेकर गत 19 जनवरी को पहली बैठक बुलाई गई। लेकिन मालिक पक्ष के नहीं पहुंचने के कारण फिर आठ दिनों बाद आज दूसरी बैठक बुलाई गई थी। अब 14 दिनों बाद दुबारा बागान खुलने से श्रमिकों में काफी उत्साह का माहौल है।
Comments are closed.