जलपाईगुड़ी। चार पहिया वाहन की आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा जलपाईगुड़ी के पहाड़पुर ग्राम पंचायत के पटकता कॉलोनी इलाके में सोमवार दोपहर को घटित हुआ। घायल मोटरसाइकिल चालक को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया है। उसके पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब एक चार पहिया वाहन की मोटरसाइकिल से आमने-सामने टक्कर हो गई। घायल व्यक्ति पहाड़पुर ग्राम पंचायत के पटकता कॉलोनी क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। हादसे में शामिल कार चालक राजेश उरांव ने दावा किया कि मोटरसाइकिल चालक नशे में था। उसके अनुसार मोटरसाइकिल चालक इसलिए बच गया क्योंकि उसकी कार नियंत्रण में थी। नहीं तो भयानक घटना घट सकती थी।
Comments are closed.