Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

खतरे की घंटी, फिर बढ़ें कोरोना के मामले, 1,72,433 नए केस आये, 1008 लोगों की गई जान

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। कोरोना के मामलों में कुछ दिन से जारी गिरावट आज थम गई है। कोरोना के नए मामलों में आज बढ़ोतरी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के गुरुवार को 1,72,433 नए मामले सामने आए हैं। बुधवार के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में आज 6.8 फीसद का इजाफा हुआ है। कल कोरोना के 1,61,386 नए मामले सामने आए थे।
देश में एक्टिव केस घटकर 15,33,921 हो गए हैं। हालांकि, डेली पाजिटिविटी रेट में इजाफा हुआ है। डेली पाजिटिविटी रेट बढ़कर 10.99% पहुंच गया है। देश में कोरोना से अब तक कुल 3,97,70,414 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 4,98,983 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
कोरोना के कारण लोगों की मौत चिंता का विषय बनी हुई है। लगातार तीसरे दिन एक हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के कारण बीते 24 घंटे में 1008 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले बुधवार को 1733 और मंगलवार को 1192 मरीजों की मौत हुई थी।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,69,449 सैंपल टेस्ट किए गए थे। इसके साथ ही कल तक कुल 73,41,92,614 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.