Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को प्रशासन ने किया ध्वस्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। हरिश्चंद्रपुर आईटीआई कॉलेज के समीप दिनदहाड़े सरकारी जमीन दखल कर अवैध निर्माण चल रहा था, जिसे प्रशासन ने बंद करवा दिया, साथ ही अवैध रूप से निर्माण किये गए एक हिस्से को गिरा दिया। स्थानीय लोगों से जानकारी पाकर भूमि दफ्तर ने काम बन्द करवा दिया।
जानकारी के अनुसार प्रशासनिक जांच के बाद यह मामला सामने आया था। इसके बाद गुरुवार सुबह हरिश्चंद्रपुर थाना के आईटीआई कॉलेज के समीप इलाके में जांच के लिए ब्लॉक के भूमि और भूमि राजस्व दफ्तर के अधिकारी पहुंचे थे। पुलिस ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर वहां अवैध निर्माण करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।
पुलिस और प्रशासन सूत्रों के मुताबिक नन्टू दास और बबलू शेख के खिलाफ सरकारी सम्पत्ति को नष्ट करने का मामला दायर किया है, और इसी मामले में ‌नान्टू दास को गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलेज के समीप नान्टू दास नामक व्यक्ति के पिता के नाम पर एक पट्टा मिली जमीन थी। नान्टू दास ने उस जमीन को इलाके के ही एक प्रोपर्टी डीलर के हाथों बेच दी। इसके बाद ही वहां स्थित सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अवैध निर्माण में भूमि और भूमि राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत है। साथ ही इलाके में भारी पैमाने पर अवैध रूप से मिट्टी काटने का भी काम जारी है। वहां सरकारी नियमों को ताक पर रख कर अधिक से अधिक मिट्टी की कटाई हो रही है।
हरिश्चंद्र पुर एक नम्बर ब्लॉक के भूमि संरक्षण अधिकारी फखरूद्दीन अहमद ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना पाकर हरिश्चंद्र पुर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद हुई जांच में अवैध निर्माण का मामला सामने आया है, जिस पर करवाई हो रही है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.