Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

अजीबोगरीब तरीके से गायब हो जा रहे हैं रसोई गैस सिलिंडर, पुलिस भी है हैरान परेशान

- Sponsored -

- Sponsored -


जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी में विभिन्न गैस आपूर्ति सहकारी समितियों और घर- घर जाकर गैस पहुँचाने वाले डिलीवरी कर्मियों को एक अजब और नई समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से रसोई गैस सिलिंडर की चोरी हो जा रही है और चोर पकड़ में नहीं आ रहे है, जिससे उनकी समस्याएं बढ़ती ही जा रही है।
घर- घर जाकर गैस पहुँचाने वाले डिलीवरी कर्मियों के अनुसार चोरों का गिरोह पिछले कुछ दिनों से सक्रिय है, जो गैस सप्लाई करने वाले वाहनों का पीछा करता है, जब भी कोई डिलीवरी मैन किसी फ्लैट या घर के दो मंजिला या तीन मंजिला में गैस सिलिंडर पहुंचाने के लिए जाता है, तो उस समय उसकी गैस की गाड़ी सड़क पर होती है, उसी समय चोरों का गिरोह मौका पाकर गैस वैन पर लगे सिलेंडर में से एक-दो गैस सिलेंडर अपनी गाड़ी से लेकर फरार हो जा रहा हैं। पिछले डेढ़ महीने में न्यूटाउन पारा, पान पारा, महामाया पारा समेत जलपाईगुड़ी के अन्य इलाकों के करीब 12 गैस सिलेंडर इसी प्रकार से चोरी हो चुके हैं। सबसे बड़ी बात है कि बार- बार पुलिस को शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है और इधर डिलीवरी कर्मी बेबस नजर आ रहे है, क्योंकि उनको इसका खामियाजा अपनी जेब से भुगतना पड़ रहा है। डिलीवरी कर्मी बहुत कम मजदूरी पर काम करते है, लेकिन गैस सिलिंडर चोरी होने से उनको काफी नुकसान हो रहा है।
इधर पुलिस मुश्किल में पड़ गई है, क्योंकि शहर में कई सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। इसलिए पुलिस अंधेरे में अभियान चला रही है। डिलीवरी मैन विष्णुपद रॉय ने कहा कि हम इस स्थिति से काफी परेशानी में हैं, क्योंकि हमें इन सिलेंडरों के लिए भुगतान करना पड़ता है। हमें केवल 7200/- रुपये का भुगतान मिलता है। इसमें से हम प्रत्येक सिलेंडर के लिए 2500/- रुपये की कटौती कर रहे हैं। सहकारी समिति के सचिव रतन सरकार ने कहा, ”हमें डिलीवरी मैन से पता चला है कि जब वे लोगों के घर गैस सिलेंडर देने जाते है, तो टोटो के साथ चोरों का एक गिरोह उनका पीछा करता है और सिलेंडर लेकर फरार हो जाता है । हमने पुलिस में लिखित शिकायत की है। लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं निकला है। अगर यही स्थिति बनी रही तो हमारे डिलीवरी मैन को काफी परेशानी होगी, क्योंकि उनसे सिलेंडर के पैसे लिए जा रहे हैं।
इस घटना के सम्बन्ध में डीएसपी मुख्यालय समीर पाल ने कहा, ”हमें पहले इस तरह से चोरी का कोई आरोप नहीं मिला था.” बिल्कुल नए तरीके से चोरी हो रही करना। शिकायत दर्ज कराई गई है और कितने सिलेंडर चोरी हुए है इसकी जांच की जा रही है। आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि शहर के कुछ सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। उनकी मरम्मत का काम शुरू हो गया है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.