जलपाईगुड़ी। पुरे देश के साथ साथ उत्तर बंगाल विभिन्न स्थानों, सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार आदि जगहों में विद्या की देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की गई | विभिन्न शिक्षण संस्थानों के साथ साथ क्लब संस्थानों एवं सामाजिक संस्थानों में माँ सरस्वती की पूजा अर्चना धूमधाम से की। विद्यार्थियों के साथ साथ बड़े बुजुर्ग भी माँ सरस्वती की आराधना में मग्न दिखें। चारों ओर देवी सरस्वती के जयकारे दिन भर लगते रहे।
सरस्वती पूजा को लेकर बच्चों एवं विद्यार्थियों में गजब का उत्साह देखा गया हैं | हालाँकि कहीं कहीं बेमौसम बारिश ने पूजा के रौनक पर पानी फेर दिया हैं | गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षो में स्कूल कॉलेज एवं अन्य शिक्षण संस्थानों तथा सार्वजानिक रूप से पूजा का आयोजन नहीं हो सका।
Comments are closed.