Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

लताजी का अवसान पर गम में डूबा देश, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत देश की कई बड़ी हस्तियों ने दी श्रद्धांजली, मोदी बोले- “मैं शब्दों से परे पीड़ा में हूं।”

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। कंठ कोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर देश में शोक की लहर छा गई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है। पीएम ने अपने संदेश में कहा कि लताजी ऐसा खालीपन छोड़ गई हैं, जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा।
तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है । केंद्रीय मंत्री गडकरी लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे। 92 वर्षीय स्वर साम्राज्ञी ने रविवार 6 फरवरी की सुबह अंतिम सांस ली। बीते करीब 29 दिनों से उनका इलाज चल रहा था। वसंत पंचमी के दिन उनकी हालत अत्यंत नाजुक हो गई थी। इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
लता जी का निधन हृदय विदारक: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ‘लता जी का निधन मेरे लिए हृदयविदारक है। जैसा कि दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए है। उनके गीतों की विशाल श्रृंखला में, भारत के सार और सुंदरता को प्रस्तुत करते हुए, पीढ़ियों ने अपनी आंतरिक भावनाओं की अभिव्यक्ति पाई। उनकी उपलब्धियां अतुलनीय रहेंगी।’
भावी पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति की दिग्गज के रूप में याद रखेंगी: मोदी
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं शब्दों से परे पीड़ा में हूं। दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं। वे हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई है, जिसे भरा नहीं जा सकता। आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी।’
पीएम ने कहा, ‘लता दीदी के गानों ने कई तरह के इमोशन्स को उभारा। उन्होंने दशकों तक भारतीय फिल्म जगत के बदलावों को करीब से देखा। फिल्मों से परे, वह हमेशा भारत के विकास के बारे में भावुक थीं। वह हमेशा एक मजबूत और विकसित भारत देखना चाहती थीं। मैं इसे अपना सम्मान मानता हूं कि मुझे हमेशा लता दीदी से अपार स्नेह मिला है। उनके साथ मेरी बातचीत अविस्मरणीय रहेगी। लता दीदी के निधन पर मुझे अपने साथी भारतीयों के साथ शोक है। उनके परिवार से बात की और संवेदना व्यक्त की।’
मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘सुर व संगीत की पूरक लता दीदी ने अपने सुर से न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में हर पीढ़ी के जीवन को भारतीय संगीत की मिठास से सराबोर किया। संगीत जगत में उनके योगदान को शब्दों में पिरोना संभव नहीं है। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।’
कला जगत की अपूरणीय क्षति : नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘हर संगीत प्रेमी के हृदय में निवास करने वाली स्वर कोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन हृदय विदारक है। यह संपूर्ण कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें। लता दीदी के परिजनों और विश्वभर में फैले करोड़ों प्रशंसकों के प्रति संवेदना।’
देश की शान व संगीत जगत की सिरमौर थीं : गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘देश की शान और संगीत जगत की सिरमौर लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है। पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। वे सभी संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा थी। लता दीदी बेहद ही शांत स्वभाव और प्रतिभा की धनी थी।’
अपूरणीय क्षति : सीएम योगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘स्वर कोकिला, भारत रत्न आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।’
लता जी का अवसान हृदय विदारक : उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन मेरे लिए हृदय विदारक है। उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।’


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.