Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

शुरू हुआ वैलेंटाइन वीक, आज है रोज डे, जाने किसको दें कौन सा गुलाब

- Sponsored -

- Sponsored -


प्यार, स्नेह और रोमानियत का दिन, यूं तो प्यार और प्यार की भावनाएं दर्शाने के लिए किसी खास दिन का होना जरुरी नहीं है, लेकिन इतिहास के कुछ ऐसे घटनाक्रमों की वजह से कुछ दिन स्पेशली प्यार का इजहार करने के लिए बनाया गया है। हर दिन को अपने दिल की बात कहने के लिए काफी मशक्कत और हौसले की जरुरत होती है और आज का यह खूबसूरत दिन प्रेमियों को यह हसीन मौका देता है।
वैलेंटाइन डे आज एक ग्लोबल फेस्टिवल बन गया है और बने भी क्यों न जबकि इस दुनिया को प्रेम की जरुरत है और जो त्यौहार हमें आपस में प्रेम रखना सिखाए वह तो और भी जरुरी होता है। यही वजह है कि हर प्रेमी जोड़ा वैलेंटाइन वीक का इंतेजार पूरे साल बड़ी बेसब्री से करता है। इस खास वीक की शुरुआत गुलाब की खुशबू यानी रोज डे से होती है। कपल्स इस दिन को स्पेशल बनाने से लेकर प्रेमी को दिल का हाल बताने तक, गुलाब के फूलों और चॉकलेट का सहारा लेते हैं। रोज डे मनाने को लेकर कई किस्से बताए जाते हैं। अगर आप रोज के अक्षरों को अलग तरीके से व्यवस्थित करते हैं तो यह बन जाता है ‘एरोस’ जो प्रेम के देवता है। ग्रीक माइथोलॉजी के मुताबिक प्रेम की देवी वीनस का भी गुलाब पसंदीदा फूल हैं। लेकिन संत वैलेंटाइन की कहानी प्यार करने वाले हर दिल के बेहद करीब है। यही कारण है रोज डे का दिन अपने प्यार का इजहार करने के लिए काफी अच्छा माना जाता है। रोज डे के दिन लोग सामने वाले को गुलाब देकर लोग अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हैं।
माना जाता है कि मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब बहुत पसंद था। कहा जाता है कि नूरजहां के दिल को खुश करने के लिए उनके पति रोज टन के हिसाब से ताजे गुलाब उनके महल भिजवाया करते थे। एक और मान्यता के मुताबिक, महारानी विक्टोरिया के समय में लोगों ने अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने के लिए गुलाब के फूल को आदान-प्रदान करने की परंपरा की शुरुआत की थी। माना जाता है कि विक्टोरियन और रोमन भी अपने प्यार का इजहार गुलाब से ही करते थे। मगर आप यदि को गुलाब देते है, तो रंगों का खास ख्याल रखें।
अगर आप भी पहली बार रोज डे के दिन किसी पसंदीदा व्यक्ति को गुलाब देने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि गुलाब के अलग-अलग रंगों का मतलब अलग होता है।
आपको बता दें कि लाल गुलाब प्यार, पैशन और इमोशन्स से जुड़ा हुआ माना जाता है। लाल गुलाब की ये खासियत होती है कि इसे देकर आप सामने वाले को एहसास दिलाते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक माना जाता है। अगर आप अपने दोस्तों को यह बताना चाहते हैं कि आप उनसे प्यार करते हैं तो आप उन्हें पीला गुलाब दे सकते हैं। पीला रंग खुशी और गुड हेल्थ का भी प्रतीक है।
सफेद गुलाब तब दिया जाता है जब आपकी किसी से बहुत ज्यादा लड़ाई हुई हो लेकिन अब आप सबकुछ भूलकर एक नए तरीके से अपने रिश्ते की शुरूआत करना चाहते हैं। इसके अलावा सफेद गुलाब शांति का प्रतीक भी माना जाता है। वैलेंटाइन डे सिर्फ कपल्स के लिए ही नहीं होता। इसे आप अपने माता-पिता के साथ भी मना सकते हैं। ऐसे में रोज डे के दिन आप उन्हें पिंक गुलाब दे सकते हैं। किसी को धन्यवाद कहने के लिए पिंक गुलाब दिया जाता है। गुलाब का यह रंग जुनून का प्रतीक होता है। यह उत्साह, इच्छा को दर्शाता है। कपल्स अपने प्यार में जोश और उत्साह लाने के प्रतीक के लिए ऑरेंज गुलाब दे सकते हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.