Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

योगी आ जाएगा तो आपको खा जाएगा, अखिलेश संग प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलीं सीएम ममता, कहा- यूपी में खेला होबे? पहले गंगा में लाशें बहाने के लिए माफ़ी मांगे योगी

- Sponsored -

- Sponsored -


योगी आ जाएगा तो आपको खा जाएगा, अखिलेश संग प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलीं सीएम ममता, कहा- यूपी में खेला होबे? पहले गंगा में लाशें बहाने के लिए माफ़ी मांगे योगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग से दो दिन पहले लखनऊ में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष के लिए वोट मांगा। मंगलवार को अखिलेश के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि यूपी में योगी आएगा तो आपको खा जाएगा। ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यकों से भी एकजुट होकर सपा के लिए वोट करने की अपील की।
ममता बनर्जी ने कहा, ”यूपी में एनकाउंटर के नाम पर कितने लोगों को मारा एनआरसी के टाइम पर हमने देखा। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है और अगर यहां से भाजपा गई तो पूरे देश से चली जाएगी इसलिए भाजपा को उप्र में हराना जरूरी है। यूपी की लड़ाई इज्जत की लड़ाई है, यूपी में यदि अखिलेश जीत जाएंगे, वेस्ट यूपी आप दिशा दिखा दीजिए, तो पूरा यूपी आपको फॉलो करेगा।”
बंगाल में टीएमसी सरकार की योजनाएं गिनाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी सरकार उनकी नकल करती है। उन्होंने कहा, ”नकल करो अच्छा चीज नकल करो। मर्डर मत करो, नोटबंदी मत करो, एनआरसी मत करो, बंटवारा मत करो। फिर योजी जी आ जाएगा तो आपको पूरा खा जाएगा। राजनीति के रूप में अर्थनीति के रूप में। हर जगह। इसको कुछ आता नहीं है। इसलिए वह जा रहा है। जो जाता है उसे जाने दीजिए।” ममता बनर्जी ने कहा कि यूपी में वोट बंटवारे से बचना है। टीएमसी प्रमुख ने दलितों, जाट, मुस्लिम, हिंदू सभी से एकजुट होकर सपा को वोट देने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस और एआईएमआईएम की ओर इशारा करते हुए कहा कि अपना वोट बेकार ना जाने दें।
ममता ने कहा, ”हमारा जितना मॉइनॉरिटी भाई-बहन है, आप सभी से कहूंगी कि एकजुट होकर किसी और को नहीं, सपा को वोट दीजिए। हमारा जितना और भी जातिया हैं, चाहे ब्राह्मण हो, मुस्लिम हो, हिंदू हो, सिख हो, ईसाई हो, दलित हो, ठाकुर हो, आदिवासी, सभी जातियों से कहूंगी कि हर-हर महादेव कहकर कहूंगी कि आप लोग बड़े दिल से आगे बढ़ें।”
बीजेपी के संकल्प पत्र पर तंज कसते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ”हमें नहीं मालूम भाजपा ने आज ‘मेनीफेस्टो’ जारी किया है या ‘मनीफेस्टो’ जारी किया, कोरोना में इतने लोग मारे गए, हाथरस में जो हुआ उसके लिए पहले भाजपा माफी मांगे, फिर वोट मांगे।” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सबसे ज्यादा पैसा उत्तर प्रदेश को दिया, फिर भी राज्य में कोई विकास नहीं हुआ, कोरोना में मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी तक नहीं दे पाई योगी सरकार। टीएमसी प्रमुख ने कहा कि भाजपा कोरोना संकट और किसान आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों को नौकरी देने का वादा अपने चुनावी घोषणापत्र में करती तो हमें खुशी होती। ममता ने कहा कि भाजपा ने देश को बांटने का काम किया, इतिहास बदलने का काम कर रही है, स्टेशनों के नाम बदल रही है, बाबा साहब अंबेडकर के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी यूपी के दौरे पर हैं। लखनऊ में ममता बनर्जी ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार निशाना साधा और कहा कि सीएम योगी बंगाल में ममता बनर्जी को हराने आए थे, कोविड को नहीं। आपने कितनी लाशें गंगा में बहा दी। जब कोई मरता है तो वह ऊंचा हो जाता है। हर वर्ग का आदमी ऊंचा हो जाता है और आपने लाशों को बहा दिया। आज पांच साल बीजेपी सरकार ने क्या किया। पीएम मोदी कहते हैं कि वैक्सीन फ्री में दिया। लेकिन ये पैसा जनता का पैसा है। उन्होंने कहा कि पीएम केयर में पैसे की ऑडिट नहीं होता है। जनता का पैसा कहां गया। कोविड में कितने लोग मरे और कई लोगों का पलायन हुआ है।
यूपी में योगी सरकार बेटी हटाओ का अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में एनकाउंटर हो रहे हैं। कानून के तहत काम किए जानने चाहिए। ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी बंगाल में पूजा नहीं करने देती है। लेकिन बंगाल में दुर्गा पूजा यूनेस्को हैरिटेज बना और बीजेपी ने झूठ फैलाया कि बंगाल में पूजा नहीं करते देती है। बंगाल में सभी देवी-देवताओं की पूजा होती है। ममता बनर्जी ने कहा कि आज ब्राह्मण समाज के लोग मिले थे और उन्होंने कहा कि आपके आने के बाद यूपी में हम अखिलेश यादव को समर्थन करेंगे।
बीजेपी असली हिंदू धर्म को नहीं मानती है : ममता बनर्जी ने कहा कि हम लोग सांप्रदायिक बातें नहीं करते हैं और हम विकास की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में टूरिस्ट की जगह है और अगर राज्य में अखिलेश यादव सरकार बनती है तो दोनों राज्य मिलकर कार्य करेंगे. ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में 44 नया यूनिवर्सिटी है।
मंत्री के बेटे ने किसानों पर गाड़ी चला दी : ममता बनर्जी ने कहा कि देश के किसान को एमएसपी मिलना चाहिए और अगर बीजेपी चुनाव जीतती है तो वह फिर तीन बिल कानून को वापस लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन कर रहे थे और मंत्री के बेटे ने किसानों गाड़ी के नीचे रौंद दिया। राज्य में छात्रों, महिला के लिए योजनाएं बनाई जानी चाहिए. बंगाल में सरकार ने छात्रों के लिए दस लाख का स्मार्ट कार्ड बनाया है।
ममता ने कहा-राज्य में एसपी जीतने वाली है : ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में एसपी सरकार बनने जा रही है और बंगाल में भी टीएमसी की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि यूपी से योगी सरकार जा रही है और जो जा रहा है। उसे जाने दीजिए. ममता बनर्जी ने कहा वो (बीजेपी) फोर्स के बल पर डराएंगे और आप को डरने की जरूरत नहीं है। यूपी हमारी मां है और बंगाल अगर खाट है तो यूपी भी हमारी खाट है।चुनाव के वक्त जो संत बनता है वह संत नहीं होता है। यूपी में आंदोलन करने वालों को गोली मार दी जाती है।
बंगाल में ईडी और सीबीआई से डराया गया : ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में चुनाव के दौरान ईडी और सीबीआई के जरिए डराया गया और हमारे नेताओं के घरों में छापेमारी की गई है। लेकिन हम लोग बंगाल में डरे नहीं और राज्य में टीएमसी की सरकार बनी है। ममता बनर्जी ने कहा कि आप दिल और इंसानियत से आगे बढ़े और वो टार्चर करेंगे और सेंट्रल एजेंसी निकलने नहीं देते हैं। लेकिन आपको घऱ से निकलना होगा।
ममता बनर्जी ने वेस्ट यूपी पर किया फोकस : ममता बनर्जी ने अपने भाषण में जाट वोटर्स का कई बार जिक्र किया और कहा कि जाट वोटर्स के पास हिम्मत है और वह इस बार राज्य में बदलाव करें। उन्होंने कहा कि वेस्ट यूपी से इसकी शुरुआत करें और राज्य में एसपी की सरकार बनाए।
वाम दल भी अखिलेश यादव को करेंगे सपोर्ट : ममता बनर्जी ने कहा उत्तर प्रदेश में वाम दल भी अखिलेश यादव को समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने वाम दलों के नेताओं के साथ बात हुई है और वाम दलों के नेता अखिलेश यादव को समर्थन करेंगे। वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में वाम दलों की सरकार को हटाने के लिए 40 साल संघर्ष किया था और वहां से वाम दलों की सरकार को हटाया। ममता ने कहा कि सब को मिलकर बीजेपी को हटाना है और आप यूपी से बीजेपी को हटाए और हम देश से बीजेपी को हटाएंगे। ममता ने अपने भाषण में एसपी के लिए नया नारा दिया और कहा इस बार समाजवादी पार्टी 300 पार।
तीन मार्च को काशी आएंगी ममता बनर्जी : ममता बनर्जी ने कहा कि वह तीन मार्च को बनारस में आएंगी और वहां पर महादेव के दर्शन करेंगी। इससे पहले भी वह प्रयागराज और कुंभ में आ चुकी हैं. काशी के दौरे को चुनाव से जोड़ना चाहिए।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.