इश्क है तो इश्क का इजहार करना चाहिए…वैलेंटाइन डे वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे होता है। प्रपोज डे प्रत्येक वर्ष 8 फरवरी को मनाया जाता है, इस बार प्रपोज डे आज यानी मंगलवार को है। इस दिन आप अपने सपनो की राजकुमारी से अपने दिल के अरमां बयां कर सकते हैं। शादी शुदा जोड़े के लिए भी ये दिन बेहद खास होता है, इस दिन आप अपने पुराने दिनों को याद कर एक बार फिर अपनी राजकुमारी से प्यार का इजहार कर सकते हैं।
इसलिए यह दिन सभी प्रेमी जोड़ों के लिए काफी खास होता है, क्योंकि मन ही मन जिसके बारे में सोच आप मुस्कुराते हैं, जिसे सपनों में चूमकर गले लगाते हैं। आज अपनी सपनों की रानी को आप अपने दिल की बात कहकर प्यार का इजहार कर सकते हैं। प्रपोज डे के दिन मन की बात जुबां पर आ जाती है।
कपल्स के लिए ये दिन बेहद खास होता है, क्योंकि इस दिन उन्हें एक दूसरे की भावनाओं का पता चलता है। हालांकि इस दिन जहां कुछ आशिकों का सपना सच हो जाता है, वहीं कुछ लोगों के दिल के अरमां बिखर जाते हैं। लेकिन दिल एक बार जिस पर आ गया उसे भूलना फिर नामुमकिन होता है और ये पागलपन किसी दूसरे का मोहताज नहीं होता।
ये बेकरारी कुछ लोगों को एक तरफा प्यार की तरफ ले जाती है, वहीं कुछ आशिकों को उनका प्यार मिल जाता है। ऐसे में यदि आपके सामने भी किसी की तस्वीर बनी हुई है और अब तक आपने उससे अपने दिल की बात नहीं कहा है, तो इस प्रपोज डे पर अपनी प्रेमिका से प्यार का इजहार कर सकते हैं।
Comments are closed.