सिलीगुड़ी। राज्य के चार नगर निगमों के साथ ही सिलीगुड़ी नगर निगम का चुनाव प्रचार भी कल शाम थम जाएगा, यही कारण है कि सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता धुंआधार चुनाव प्रचार कर रहे है । इसी कड़ी में राज्य के नेता प्रतिपक्ष और नंदीग्राम के विधायक शुभेंदु अधिकारी सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में प्रचार कर रहे हैं। आज बुधवार को उन्होंने सिलीगुड़ी के 15 नं वार्ड के भाजपा प्रत्याशी राजू साहा सहित अन्य भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार किया।
बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की एक रैली का भी उन्होंने नेतृत्व किया और दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी भरी मतों से विजयी होगी। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को प्राइवेट पार्टी कंपनी बताया और कहा कि सिलीगुड़ी के निवासी पहले ही इस पार्टी का साथ छोड़ चुकी है और और निश्चित तौर पर इस बार भाजपा सिलीगुड़ी में बोर्ड गठन करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के पोस्टर और बैनर फाड़ दिए जा रहे है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पडेगा क्योंकि भाजपा लोगो के दिलों में है और रहेगी, चुनाव में जीत यह साबित कर देगी।
Comments are closed.