Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

पुलिस ने जड़ा चिकित्सक को थप्पड़, भड़के जूनियर डाक्टर, जमकर किया प्रदर्शन

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। ड्यूटी पर तैनात एक चिकित्सक को थप्पड़ मारने का आरोप एक पुलिस वाले पर‌ लगा है। इस घटना के सामने आने के बाद मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में तनाव का माहौल बना हुआ है। जूनियर डॉक्टरों ने अविलंब आरोपी पुलिस कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में बुधवार को आउटडोर में डाक्टर सौभिक साहा ड्यूटी कर रहे थे। फोन आने पर वह आउटडोर से मेडिकल कॉलेज में रोगी को देखने आ रहे थे। इसी दौरान आउटडोर के सामने मालदा जिला संशोधनागार से कैदियों के शारीरिक परीक्षण कराने आये पुलिस कर्मी राम राय आये थे। आरोप है कि इसी दौरान उन्होंने चिकित्सक को थप्पड़ मार दिया।पुलिस कर्मी के अनुसार उन्होंने चिकित्सक को हटाने के लिए कहा और नहीं हटने पर थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस घटना की जानकारी पाकर‌ जूनियर डाक्टर गुस्सा गये और पुलिस कर्मी को घेर कर‌ प्रदर्शन शुरू कर दिया। खबर पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.