मुंबई। एक्ट्रेस गायत्री भारद्वाज बेहद एंबीशियस और अपने काम के प्रति पैशेनेट हैं जब गायत्री प्री-नर्सरी में पढ़ती थीं तब से उन्होंने मिस इंडिया बनने का सपना देखा था। साल 2018 में गायत्री ने फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया था। एक्ट्रेस ढिढोंरा नाम की वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं और अब जल्द ही गायत्री एक बॉलीवुड फिल्म में भी दिखाई देंगी, जिसकी अनाउंसमेंट होना अभी बाकी है। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने बताया कि वह हमेशा से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने की ख्वाहिश रखती थीं। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि इंडस्ट्री में ऐसा कौन है जिसपर उन्हें बचपन से लेकर आज तक क्रश है।
गायत्री भारद्वाज का कहना है कि उन्हें ऋतिक रोशन बहुत पसंद हैं। बचपन से ही वह ऋतिक की सारी फिल्में देखती आई हैं, ऐसे में उन्हें सुपरस्टार से बेहद प्यार है। गायत्री ने तो ये तक कहा कि वह ऋतिक रोशन से शादी करना चाहेंगी, अगर ऋतिक फिर से सेटल डाउन होना चाहें तो।
इसके अलावा गायत्री ने ये भी कहा कि ऋतिक के अलावा वह इंडस्ट्री में सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट करना चाहेंगी. बता दें, इन दिनों सोशल मीडिया पर सिद्धांत चतुर्वेदी खूब छाए हुए हैं. पैपराजी की तस्वीरों में भी स्टाइलिश सिद्धांत खूब नजर आ रहे हैं। दरअसल, सिद्धांत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गहराइयां’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं. फिल्म गहराइयां में सिद्धांत दीपिका पादुकोण को रोमांस करते नजर आ रहे हैं। सिद्धांत चतुर्वेदी इससे पहले रणवीर सिंह यानी दीपिका पादुकोण के पति संग भी काम कर चुके हैं। उस वक्त सिद्धांत को नहीं पता था कि जल्द ही वह दीपिका के साथ भी काम करेंगे।
बताते चलें, जल्द ही ऋतिक रोशन दीपिका पादुकण साथ में एक फ्रेम में अदाकारी करते दिखाई देंगे। सिद्धांत आनंद ‘फाइटर’ में दीपिका और ऋतिक को साथ लाने वाले हैं. ऐसे में इस जोड़ी की तुलना टॉम क्रूस और एंजलिना जॉली के पेयर से की जा रही है।
Comments are closed.