सिलीगुड़ी में चपे-चपे पर रहेगी पैनी नजर, सुरक्षा के लिए तैनात किए गए 2272 पुलिस के जवान, जाने कौन-कौन बूथ है सवेदनशील
सिलीगुड़ी में चपे-चपे पर रहेगी पैनी नजर, सुरक्षा के लिए तैनात किए गए 2272 पुलिस के जवान, जाने कौन-कौन बूथ है सवेदनशील
सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम के दौरान असामाजिक तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दे सकें, इसके लिए सुरक्षा व्यस्था काफी चुस्त दुरुस्त रहेगी और पुलिस के जवान चपे-चपे पर पैनी नजर रखेंगे। चुनाव में सुरक्षा को धयान में रखते हुए गुरुवार शाम सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा, डीसीपी जय टुडू (ईस्ट-वेस्ट) और डीडी सहित विभिन्न एसीपी और थाने और ट्रैफिक के अधिकारी उपस्थित हुए। बंद कमरे में हुई बैठक के बाद पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा ने बताया कि चुनाव के दौरान पूरा शहर सुरक्षा के घेरे में रहेगा। सेक्टर मोबाइल से लेकर क्विक रिस्पांस टीम, आरटी मोबाइल सहित शहर और सटे जिलों के सीमा इलाकों में नाका चेकिंग जारी रहेगी। कमिश्नरेट के स्पेशल आपरेशन ग्रुप को भी काम पर लगाया गया है। स्पेशल चेकिंग टीम भी तैयार की गई है।
पुलिस आयुक्त शर्मा ने बताया की 47 वार्डों में कुल 502 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से संवेदनशील बूथों की संख्या 81 है। साथ ही 82 मतदान केन्द्रों को संरक्षित रखा गया है। संवेदनशील बूथों में सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा सिलीगुड़ी महकमा शासक श्रीनिवास वैंकटराव पालित ने बताया कि 17 बूथ काफी संवेदनशील हैं। उन सभी बूथों पर सीसीटीवी से कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुल 2272 पुलिस कर्मियों को चुनावी ड्यूटी पर तैनात किया गया है। जिसमें अन्य जिलों से 1500 पुलिस कर्मियों को ले आया गया है, बाकी शहर के ही 772 पुलिस कर्मी हैं। इसमें 12 इंस्पेक्टर, 200 एएसआई व एसआई, 60 महिला कांस्टेबल और 500 पुरुष कांस्टेबल हैं। सिलीगुड़ी थाना इलाके में 800, एनजेपी थाना इलाके में 200, भक्तिनगर थाना इलाके में 300 और माटीगाड़ा व प्रधान नगर थाना इलाके में 200 पुलिस कर्मी तैनात किये गये हैं। साथ ही जिन केन्द्रों में तीन बूथ हैं, वहां दो सशस्त्र और एक लाठीधारी पुलिस, जिन केन्द्रों में तीन से अधिक बूथ हैं वहां चार सशस्त्र जवान और एक लाठीधारी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।
शहर के 17 संवेदनशील बूथों में 1,2,17,22 और वार्ड 45 में दो, चार और पांच में आठ, नौ और 28 नम्बर में छह, 6,10,13,19,20,21,31,32 और 33 नंम्बर वार्ड में एक-एक, सात और आठ में पांच-पांच, 46 नम्बर वार्ड में 14, और 40 और 44 नम्बर वार्ड में चार-चार बूथों को संवेदनशील बूथ चिह्नित किया गया है। जिनकी सुरक्षा में 2272 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, जिसमें अधिकतर लाठीधारी ही हैं।
Comments are closed.