मालदा। मालदा में भाजपा प्रत्याशी को एक भी वोट नहीं देने का लेकर लिखे गए दीवार लेखन को राजनीति गरमा गई है। 19 नम्बर वार्ड के हैदरपुर में एक दीवार पर लिखा गया है कि भाजपा प्रत्याशी को एक भी वोट ना दें और इसको लेकर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस आमने सामने आ गये है। भाजपा का आरोप है कि यह विरोधियों का काम है, मगर तृणमूल का दावा है कि यह भाजपा की गुटबाजी का नतीजा है।
इंग्लिश बाजार नगरपालिका के 19 नम्बर वार्ड से इस बार तृणमूल ने पूर्व पार्षद रुनू दास को प्रत्याशी बनाया है। दूसरी ओर भाजपा ने यहां से 18 नम्बर वार्ड के रोहित हलदार को उम्मीदवार बनाया है। दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है और दीवार लेखन को लेकर आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है।
दक्षिण मालदा सांगठनिक जिला उपाध्यक्ष पार्थ सारथी घोष ने बताया कि प्रत्याशी को लेकर असंतोष था, लेकिन अब उसे सुलझा लिया गया है। इस दीवार लेखन के पीछे विरोधियों काम है। हालांकि तृणमूल ने आरोपों को मानने से इंकार किया है। जिला तृणमूल सह सभापति जयंत दास ने बताया कि भाजपा गुटबाजी से त्रस्त है। केवल इस वार्ड में ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य में भाजपा में गुटबाजी चरम पर है। इसी को लेकर यह दीवार लेखन किया गया है। भाजपा ने हम पर आधारहीन आरोप लगाया है। हालाँकि इस बीच दीवार लेखन की जिम्मेदारी खुद 19 नम्बर भाजपा की वार्ड कमिटी ने ले ली है।
Comments are closed.