बीमार वृद्ध को लेकर भी राजनीति करने से बाज नहीं आये नेता,12 वार्ड में मतदान करने आये वृद्ध की बिगड़ी तबियत
सिलीगुड़ी। नेताओं के लिए जीत, पद और कुर्सी शायद इंसानियत से बड़ी होती है, इसका प्रत्यक्ष उदाहरण सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड 12 के बूथ 2 में देखने को मिला, एक वृद्ध व्यक्ति बीमार पड़ने के कारण जिंदगी से लड़ रहा था,लेकिन हमारे नेता यहाँ पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आये।
आपको बता दें कि सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड 12 के बूथ 2 में मतदान करने आए एक वृद्ध की तबीयत अचानक खराब हो गई। उसी दौरान तृणमूल कांग्रेस की ओर से तुरंत एंबुलेंस लाई गई। लेकिन12 नंबर वार्ड के भाजपा प्रत्याशी नांटू पाल ने शिकायत की कि पार्टी एंबुलेंस का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। चुनाव आयोग इसके लिए व्यवस्था क्यों नहीं कर रही है।
दूसरी ओर पीठासीन अधिकारी तन्मय भट्टाचार्य ने तुरंत इस बारे में केंद्रीय कार्यालय को सूचना भेजी। इस बीच बुजुर्ग की शारीरिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी। बाद में वृद्ध को तृणमूल कांग्रेस द्वारा लायी गयी एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। तृणमूल प्रत्याशी बासुदेव घोष ने कहा कि” हमें बीमार मरीज को देखना हैं। जनता की सेवा ही सर्वोपरि हैं। मरीज को अस्पताल भेज दिया गया है, पर इस घटना को लेकर इलाके में राजनीतिक तनाव देखा गया ।
Comments are closed.