कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बिधाननगर, आसनसोल, सिलीगुड़ी और चंदननगर नगर निगमों के लिए शनिवार अपराह्न एक बजे तक 45 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि मतदान “कमोबेश” शांतिपूर्वक चल रहा है।
उन्होंने कहा कि मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ हुआ। पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है। हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है। हमने इन नगर निगम क्षेत्रों से कुछ गड़बड़ी पर संज्ञान लिया है, जहां बाहरी लोग मतदाताओं की कतार में खड़े पाए गए थे।’’
उन्होंने बताया कि अपराह्न एक बजे तक सिलीगुड़ी 45.73 प्रतिशत हुआ। इसके अलावा चंदननगर, बिधाननगर और आसनसोल में क्रमश: 43.72, 46.57 और 48.11 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थित सभी चार नगरपालिका क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।
अधिकारी ने बताया कि बिधाननगर के दो और सिलीगुड़ी के एक वार्ड में मतदाताओं की कतार में बाहरी लोग खड़े पाए गए। राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस ने उत्तर बंगाल के इन शहरों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों सुभाशीष दास और बिस्वजीत मंडल को मतदान केंद्रों के बाहर समस्या पैदा करने में कथित संलिप्तता के आरोप में हिरासत में लिया है।’’
Comments are closed.