सिलीगुड़ी । पश्चिम बंगाल के बिधाननगर नगर निगम, आसनसोल नगर निगम, सिलीगुड़ी नगर निगम और चंदननगर नगर निगमों के चुनाव में फिर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का जादू चला है। सुबह आठ बजे इन निगमों में मतगणना शुरू हुई है। सभी नगर निगमों में टीएमसी के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि बीजेपी और वामपंथी पार्टियां हाशिये पर जाती नजर आ रही हैं। सिलीगुड़ी सहित चारों निगमों में टीएमसी बोर्ड दखल करने की ओर बढ़ रही है। 47 वार्ड में से तृणमूल कांग्रेस 36 पर आगे चल रहे है, जबकि 6 पर भाजपा, 5 पर वाममोर्चा और एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है। तीन सिलीगुड़ी नगर निगम से टीएमसी उम्मीदवार व पूर्व मंत्री गौतम देव भारी मतों से जीत चुके हैं। सिलीगुड़ी में संजय शर्मा और राम भजन महतो ने भी जीत हासिल कर ली है। हेवीवेट उम्मीदवारों की बात करें तो आसनसोल से तृणमूल उम्मीदवार अमरनाथ चटर्जी, भाजपा से उम्मीदवार चैताली तिवारी ने अभी जीत हासिल कर ली है। हुगली में पूर्व विधायक अशोक साव के बेटे शुभ शुभदीप और उनकी बहू रितुपर्णा साव मंडल ने भी जीत हासिल कर ली है। विधान नगर में तृणमूल उम्मीदवार सव्यसाची दत्ता और कृष्णा चक्रवर्ती की जीत हुई है। बिधाननगर नगर निगम के 41 सीटों में से 39 पर टीएमसी की बढ़त है, आसनसोल नगर निगम में 106 वार्ड में 50 सीटों पर टीएमसी की बढ़त है। बिधाननगर में 41 में से 39 सीटों पर टीएमसी की बढ़त है. चंदननगर में 33 में से 19 सीटों पर टीएमसी की बढ़त है। बीजेपी के राज्य अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने धांधली का आरोप लगाते हुए फिर से चुनाव की मांग की.
बता दें कि शनिवार को इन चार निगमों में मतदान हुआ था. आसनसोल में 71.87 फीसदी, सिलीगुड़ी में 73 फीसदी, बिधानगर में 71 फीसदी और चंदननगर में 71 फीसदी मतदान हुआ था। मतदान के दौरान छिटपुट अशांति के आरोप लगे थे. मतदान के दौरान दिन भर आसनसोल और बिधाननगर में आशांति की खबरें आती रहीं थी. मतदान को लेकर विरोधी दलों ने सवाल किया था।
Comments are closed.