भाजपा को बड़ा झटका, बंगाल के 4 निगमों पर हुआ टीएमसी का कब्जा, ममता बनर्जी ने कहा-‘यह जनता की जीत, नहीं हुई धांधली’,
सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि राज्य में फिर से ममता बनर्जी का जादू चला है। चार निगमों में हुए चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने एकतरफा जीत हासिल की है और विरोधी दल पूरी तरह से हाशिये पर पहुंच गये हैं।
राज्य के बिधाननगर नगर निगम, आसनसोल नगर निगम, सिलीगुड़ी नगर निगम और चंदननगर नगर निगमों के चुनाव में टीएमसी की एकतरफा जीत के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है। इस जीत के बाद टीएमसी और भी मानवीय होगी और टीएमसी की और भी जिम्मेदारी बढ़ गयी है। हालांकि उन्होंने चुनाव के दौरान धांधली के आरोप को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान कोई धांधली नहीं हुई है। सीएम ममता बनर्जी ने बांग्ला टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में ऐलान किया है कि गौतम देब सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर होंगे, जबकि अन्य नगर निगमों के मेयर और मेयर परिषद की चुनाव पार्टी नेता आपस में मीटिंग कर करेंगे। वह उत्तर बंगाल से लौटने के बाद इस बारे में कोई फैसला करेंगी।
बता दें कि बिधाननगर नगर निगम, आसनसोल नगर निगम, चंदननगर और सिलीगुड़ी नगर निगम में टीएमसी ने बहुमत हासिल कर ली है और इन सभी नगर निगमों में टीएमसी का बोर्ड बनेगा। हालांकि बीजेपी के राज्य अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने धांधली का आरोप लगाते हुए फिर से चुनाव की मांग की और चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है।
ममता बनर्जी ने कहा, ” जीत जनता की जीत है। कोई भी जय और नम्र और मानवीय बनाता है। यह स्थानीय स्तर पर टीएमसी नेताओं द्वारा जनता के हित में किये गये काम का परिणाम है। टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने जनता की मदद की है. सभी को साथ लेकर चले हैं, लेकिन किसी उकसावे में आने के समय नहीं है। शांति के पक्ष में काम करना होगा. यह लोगों की जीत है. शांतिपूर्ण तरीके से वोट हुआ है और ज्यादा मानवीय होना होगा. यह जय लोगों की जीत है. लोगों ने अपना मत दिया है. इसे वह स्वीकार करती है।
ममता बनर्जी ने कहा सिलीगुड़ी नगर निगम में जीत पर कहा कि विधानसभा चुनाव में उत्तर बंगाल में बीजेपी जीती थी, लेकिन जीत के बाद बीजेपी ने कछ नहीं है. न तो दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, कूचबिहार, उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर कुछ भी काम किया है। सिलीगुड़ी में कितना विकास हो रहा है। सिलीगुड़ी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन गया है. पिछले चुनावों में वाम और कांग्रेस कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस को वोट देते हैं। विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को वोट दे दिया था. कौन द्वितीय और तृतीय होगा. यह हमारा मामला नहीं हैं. हम अपने को लेकर चिंतित है. सिलीगुड़ी में गौतम देब मेयर होंगे।
Comments are closed.