कूचबिहार। कूचबिहार में काफी दर्दनाक और दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है, यहाँ अगलगी के एक हादसे में झुलसकर एक माँ और बेटे की मौत हो गई है।
कूचबिहार शहर में न्यू कदमतला के पास पांच मंजिला फ्लैट में मंगलवार सुबह अचानक आग लगने से पूरे इलाके में हड़कम मच गया। और इस आगलगी आगलगी में मां-बेटे की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने इमारत से धुआं निकलते देख दमकल विभाग को इसकी सूचना दी । आग लगने की खबर मिलते ही दमकल के दो इंजन की गाड़िया मौके पर पहुंची और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए। काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया, आग बुझने के बाद दमकल कर्मियों ने घर का दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर घुसे और देखा ही माँ बेटे की मौत हो गयी है । स्थानीय लोगों ने बताया कि मां-बेटा दोनों बिहार के रहने वाले थे। वे समय-समय पर यहां आते थे, कुछ दिन पहले वे लोग बिहार से यहाँ आए थे। आगलगी में दोनों की मौत हो गयी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमजेएन अस्पताल भेज दिया।
Comments are closed.