दार्जिलिंग। इस माह की 27 तारीख को निकाय चुनाव होंगे और इसे लेकर सभी दल चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। दार्जीलिंग पहाड़ पर भी जबरदस्त चुनावी सरगर्मी देखी जा रही है। इस बीच राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदारों की घोषण करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में
दार्जिलिंग नगरपालिका की 32 सीटों के तृणमूल ने 10, बिमलपंथी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने 22, अनीत थापा के भारतीय प्रजातांत्रिक मोर्चा ने 32, अजय ऐडवड की हाम्रो पार्टी ने 32, जीएम एल एफ ने 22 और भाजपा ने 10 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी की है।
मंगलवार को दार्जिलिंग के विभिन्न स्थानों सहित वार्ड 18 में भारतीय प्रजातांत्रिक मोर्चा के प्रत्याशी नौशाद रहमान के समर्थन में चुनाव प्रचार किया गया।
Comments are closed.