मालदा। 100 दिन कार्य योजना के माध्यम से नहर तैयार करने में आकन्दबाड़िया ग्राम पंचायत के प्रधान के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। कालियाचक तीन नम्बर ब्लॉक पंचायत समिति के सभापति निरूपमा घोष, बीडीओ जीवन कृष्ण मंडल सहित ब्लॉक के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
हालांकि प्रधान संध्या रानी दास ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही वह अविश्वास प्रस्ताव के बाद प्रधान बनी हैं। पहले जो प्रधान थे, उनके कार्यकाल में यह काम हुए थे। उनके प्रधान बनने के बाद इस तरह के काम हुए ही नहीं। इस कारण सभी आरोप बेबुनियाद हैं।
इधर, स्थानीय तृणमूल नेता व कालियाचक तीन नम्बर पंचायत समिति के सभापति पति तरुण घोष ने बताया कि आकन्दबाड़िया ग्राम पंचायत में 100 दिन कार्य योजना के तहत नहर निर्माण की योजना थी। लेकिन कोई काम नहीं हुआ है। केवल नाममात्र का बोर्ड लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के करोड़ों रुपए पंचायत प्रधान संध्या रानी दास डकार चुकी हैं, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पंचायत समिति और ब्लॉक प्रशासन से की है, जिसकी जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में काम कहीं नहीं दिखा है। बाद में थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
इधर पंचायत प्रधान संध्या रानी दास के पति दिलीप मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी को फंसाया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही वह अविश्वास प्रस्ताव के बाद प्रधान बनी हैं। लेकिन जिस कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगाये जा रहे हैं, वह तो काफी पहले की योजना थी। श्री प्रधान इस बारे में कुछ नहीं जानतीं।
कालियाचक तीन नम्बर पंचायत समिति के सभापति निरूपम घोष और बीडीओ जीवन कृष्ण मंडल ने बताया कि 100 दिन कार्य योजना के माध्यम से सरकारी पैसे की लूटपाट के जो आरोप लगे हैं, उसकी जांच की जा रही है।
Comments are closed.