सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी महकमा इलाके के नक्सलबाड़ी के समीप टुकरियाझाड़ जंगल में तस्करों संग वन विभाग के कर्मियों की बीच हुई मुठभेड़ एक तस्कर की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार तस्कर वन में लकड़ी चोरी कर रहे थे और उसी वन विभाग के कर्मी पहुंच गए। इसके बाद तस्करों संग वन विभाग के कर्मियों की बीच हुई मुठभेड़ में चली गोली से तस्कर की मौत हो गयी।
इस घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर कर्सियांग डिविजन के अधिकारी और दार्जिलिंग जिला पुलिस के उच्च अधिकारी पहुंचे थे। बताया जाता है कि टुकरियाझाड़ जंगल में पेड़ काटते समय ही वन विभाग के कर्मी पहुंचे और उनकी तस्करों से मुठभेड़ हो गई। वन विभाग के कर्मी अपनी रक्षा में गोली चलायी, जो तस्कर को लग गयी।
घटना स्थल पर पहुंचने पर पता चला कि एक तस्कर की मौत हो गई है। घटना की खबर पाकर मौके पर जिला पुलिस ग्रामीण के डीएसपी, सर्कल इंस्पेक्टर सहित नक्सलबाड़ी, खड़ीबाड़ी की पुलिस टीम और वन विभाग के कर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद तस्कर के शव को नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक की शिनाख्त नहीं की जा सकी थी। मौके से कटे हुए पेड़ और धारदार हथियार बरामद किये गये है। पुलिस ने पुरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.