अलीपुरदुआर। लोगों ने रास्ता भटक गांव में घुस आये हिरण को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार अलीपुरदुआर नार्थ प्वाइंट इलाके में अचानक एक हिरण घुस आया। इसकी जानकारी लोगों ने वन विभाग को दी, लेकिन वनकर्मियों के आने में देर करने पर स्थानीय लोगों ने खुद ही हिरण को पकड़ कर दमनपुर वन दफ्तर को सौंप दिया।
हालाँकि इस बीच हिरण को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी ।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया किस हिरण गलती से राह भटक गया था, ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर हमें सौप दिया है। इसे दोबार जंगल में छोड़ दिया जाएगा। इस दौरान हिरण लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था।
Comments are closed.