सिलीगुड़ी/जलपाईगुड़ी। देशभर में महाशिवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है। महाशिवरात्रि के अवसर पर पूरे देश और राज्य के साथ सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी में सुबह से ही शिवालयों में भगवान शिव की पूजा करने भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी।
आज शिव चतुर्दशी महाशिवरात्रि की सुबह जलपाईगुड़ी स्थित पारंपरिक जोगमाया कालीबाड़ी के शिव मंदिर समेत विभिन्न शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुाओं ने जलाभिषेक किया। शहर से लेकर गांव तक सभी शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ लगी है।
मंगलवार सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया। भक्तों ने गंगा जल दूध बिल पत्र भांग धतूरा आदि से भोलेनाथ का पूजन कर शिवलिंग का जलाभिषेक किया। इस दौरान शिवालय हर हर बम बम, जय शिव शंकर, ओम नमः शिवाय के पंचाक्षरी मंत्र के साथ घंटा घड़ियाल की आवाज से गूंज उठे। बताया जाता है आज रात तक भगवान् महादेव की पूजा अर्चना जारी रहेगी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर घरों में भी शिव की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है।
Comments are closed.