जेईई मेन 2022 : परीक्षा की डेट जारी, इन स्टेप्स से करें ऑनलाइन आवेदन, जाने इस बार हुए है क्या अहम् बदलाव
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन 2022 एग्जाम डेट की घोषणा कर दी है। इस बार जेईई मेंस की परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जाएंगी। पहले सत्र की परीक्षा अप्रैल और दूसरे सत्र की परीक्षा मई में होगी।
महत्वपूर्ण तारीख
– जेईई मेन 2022 पंजीकरण की शुरुआत- 1 मार्च, 2022
– जेईई मेंस 2022- 31 मार्च, 2022 के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि
– जेईई मेन परीक्षा तिथि 2022 सत्र-1 – 16, 17, 18, 19, 20 और 21 अप्रैल 2022
-सत्र-2 – 24, 25, 26, 27, 28 और 29 मई 2022
जारी शेड्यूल के मुताबिक जेईई मेन 2022 चरण 1- 16 से 21 अप्रैल तक आयोजित किया जाना है, जबकि जेईई मेन 2022 चरण 2- 24 से 29 मई तक आयोजित किया जाएगा। वहीं, एनटीए की तरफ से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
– पर्सनल डिटेल्स इंटर कर यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें.
– फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
– फीस जमा करें और फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें.
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें
जेईई मेंस 2022: इस बार हुए ये 5 अहम बदलाव
1. परीक्षा चार के बजाय दो सेशन अप्रैल और मई में आयोजित की जाएगी। रजिस्ट्रेशन के दौरान, पहले सत्र में, केवल सत्र 1 (अप्रैल) दिखाई देगा, और सत्र 2 (मई) तब दिखाई देगा जब टेस्ट से कुछ समय पहले विंडो फिर से खुलेगी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि किसी भी स्थिति में किसी भी स्तर पर सुधार की सुविधा नहीं दी जाएगी।
2. दोनों सेक्शन A (MCQs) और सेक्शन B (न्यूमेरिकल वैल्यू क्वेश्चन) के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी। सेक्शन बी में अतिरिक्त प्रश्न होंगे और पिछले साल इस सेक्शन के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं थी।
3. परीक्षा के लिए परीक्षा शहरों का चुनाव रजिस्ट्रेशन के दौरान भरे गए स्थायी और वर्तमान पते पर आधारित होगा।
4. जब उम्मीदवार जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं, तो उन्हें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होता है और आवेदन शुल्क जमा करने से पहले, उन्हें अपने रजिस्टर्ड ई-मेल पते पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होता है।
5. परिवार की वार्षिक आय, जिसमें पिता या अभिभावक की सकल वार्षिक आय, माता की सकल वार्षिक आय, और अन्य स्रोतों से माता-पिता की वार्षिक आय, यदि कोई हो, तो जेईई मेन 2022 एप्लीकेशन फॉर्म में भरना अनिवार्य होगा।
Comments are closed.