यूपी और उत्तराखंड में दशकों का मिथक तोड़ सत्ता में लौट रही बीजेपी, पंजाब में आप की आंधी, गोवा-मणिपुर में भी बीजेपी सरकार
नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के अब तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी बड़ी बढ़त की तरफ कदम बढ़ा रही है, जबकि समाजवादी पार्टी यानी सपा पिछड़ती दिख रही है। वहीं, पंजाब में एग्जिट पोल अनुमानों के उलट आम आदमी पार्टी एतरफा बढ़त बनाते नहीं दिख रही है। वहां उसे कांग्रेस पार्टी के साथ दो-दो हाथ करना पड़ रहा है। उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबर्दस्त टक्कर दिख रही है। यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर- इन पांच राज्यों की कुल 690 सीटों पर मतगणना चल रही है। यूपी की 403, पंजाब की 117, उत्तराखंड की 70, मणिपुर की 60 और गोवा की 40 सीटों पर डाले गए मतों की गिनती हो रही है।
उत्तर प्रदेश में योगी राज
चुनाव आयोग की तरफ से पेश रुझानों में भी उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने अकेले दम पर बहुमत हासिल कर ली है। आयोग ने प्रदेश की कुल 403 में से 336 सीटों के रुझान आ गए हैं। इनमें समाजवादी पार्टी को सिर्फ 89 सीटों पर बढ़त मिली है। बीजेपी गठबंधन के सहयोगी दलों को भी यूपी के मतदाताओं का अपार समर्थन मिलता दिख रहा है। रुझानों में अपना दल के नौ प्रत्याशी अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं।
मणिपुर में भी बीजेपी सरकार
मणिपुर में भी बीजेपी सरकार में लौटती दिख रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक मणिपुर की कुल 60 में से 33 सीटों के रुझान आ गए हैं। इनमें 13 सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिली है। वहीं, कांग्रेस पांच सीटों पर सिमट गई है। मणिपुर में बीजेपी को कांग्रेस के मुकाबले दोगुने वोट मिल रहे हैं। वहां भगवा दल को 39.7 प्रतिशत जबकि कांग्रेस पार्टी को 18.65 प्रतिशत वोट मिले हैं।
उत्तराखंड में भी बीजेपी सरकार का रास्ता साफ
उत्तराखंड में भी बीजेपी सरकार का रास्ता साफ होता दिख रहा है। वहां दशकों की परंपरा टूट रही है और बीजेपी को लगातार दूसरी बार सत्ता मिलती दिख रही है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, कुल 70 में से 56 सीटों के रुझान मिल गए हैं। इनमें अकेले बीजेपी को 33 सीटों पर बढ़त हासिल हुई है जबकि कांग्रेस पार्टी सिर्फ 18 सीटों पर आगे चल रही है। दोनों पार्टियों के बीच करीब 5 प्रतिशत वोटों का अंतर है। बीजेपी को उत्तराखंड में अब तक 44.5 प्रतिशत जबकि कांग्रेस को 39.2 प्रतिशत वोट मिले हैं।
गोवा में भाजपा कांग्रेस में कांटे की टक्कर
गोवा में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिखायी दे रही है. यहां भाजपा 19 सीटों पर और कांग्रेस 15 सीटों पर आगे है। एक सीट पर आम आदमी पार्टी भी आगे है। टीएमसी दो सीटों पर और अन्य तीन सीटों पर आगे चल रही हैं।
मणिपुर में भाजपा आगे
मणिपुर में भाजपा 17 सीटो ंपर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है। एनपीपी ने चार सीटों पर बढ़त बनाई है। एनपीएफ तीन पर और अन्य पांच सीटों पर आगे चल रही है।
Comments are closed.